BREAKING : बजट पेश करने से पहले, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को दिया संदेश, कह गए यह बड़ी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का बजट आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करने वाले हैं। आज विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12.30 बजे का समय बजट पेश करने के लिए निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल का यह चौथा बजट होगा, जिसे बतौर प्रदेश के वित्तमंत्री वे सदन में पेश करेंगे।

आज पेश होने वाले बजट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो माह पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी थी, जिसके लिए बकायदा उन्होंने सभी विभागीय मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की, विभागीय समीक्षा की, जिसके बाद ही सार निकाया गया और आज बजट पेश करने की तैयारी मुख्यमंत्री भूपेश ने की है।

आज पेश होने वाले राज्य बजट पर प्रदेशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। यूं तो हर साल बजट का इंतजार हर वर्ग को होता है, लेकिन सरकार किस वर्ग पर कितनी मेहरबान होती है, यह उनका विशेषाधिकार होता है। मसलन प्रदेश में राज्य सरकार ने किसानों पर जिस तरह की रहमत बीते ​तीन सालों में बरसाई है, गरीबों और मजदूरों का ध्यान रखा है, उनके हितों को प्राथमिकता दी है। तो इस बार प्रदेश के अन्य वर्ग के लोगों की भी अपेक्षाएं सरकार से है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1501403487107575810?t=naKjA4CJAn89Fp2gy6uH7A&s=19

प्रदेश की जनता ने जिन अपेक्षाओं को पाल रखा है, उस पर आज बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेशावासियों को ट्वीट कर संदेश दिया है कि ‘छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूँगा। यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा।’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]