कोरबा,08 मार्च (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय में मंगलवार को अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक महिलाकर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि यह अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस का यह क्षण मेरे लिए बहुत खास है. क्योंकि मेरे घर में मेरी बेटी है. अपनी शिक्षा पूर्ण कर वह हाल ही में अपने पैरों पर खड़ी हुई, आत्मनिर्भरता के साथ मेरा गौरव बनी. उन्होंने गुजारिश की, कि इसी तरह हर परिवार अपनी बेटियों को उनके सपनों तक पहुंचने का हर संभव प्रोत्साहन दें, तो यह दिन बनाने की आवश्यकता जल्द खत्म होगी.
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने सभी महिला प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं अशैक्षणिक महिला कर्मियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर वहां उपस्थिति महिला प्राध्यापकों ने सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी. महाविद्यालय में सम्मानित प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकों में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती अर्चना सिंह, आईटी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती बीना बिस्वास, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती सुशीला कुजूर, हिंदी विभाग से श्रीमती कुमकुम गुलहरे, रसायन शास्त्र विभाग से श्रीमती ज्योति दीवान, प्राणीशास्त्र की प्राध्यापक डॉ श्रीमती सुनीरा वर्मा, भूगोल विभाग डॉ. श्रीमती ललिता साहू, रसायन शास्त्र विभाग से आदिलक्ष्मी तिवारी, रसायनशास्त्र विभाग से श्रीमती स्वप्निल जायसवाल, प्राणीशास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती निधि सिंह, अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक श्रीमती दुर्गा चंद्राकर, राजनीति शास्त्र विभाग से श्रीमती अंजू मधुकर, समाजशास्त्र विभाग से श्रीमती प्रीति जायसवाल, रसायन शास्त्र विभाग से श्रीमती स्नेहा पाठक, रसायन विभाग से श्रीमती लीना जायसवाल, वनस्पतिशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक रेखा शर्मा, कंप्यूटर साइंस विभाग से सहायक प्राध्यापक श्रीमती दीप्ति सिंह क्षत्रीय, श्रीमती मोहन मंजू एवं गायत्री चंद्रा, सहायक लाइब्रेरियन श्रीमती पुष्पांजलि सिंह, चतुर्थ वर्ग महिला कर्मी श्रीमती चंद्रकली श्रीवास व श्रीमती बसंती यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए आभार प्रदर्शन कंप्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष एवं छात्रसंघ प्रभारी अनिल राठौर ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती अर्चना सिंह, भूगोल विभाग के प्राध्यापक अजय मिश्रा, डॉ. सुनील तिवारी, कंप्यूटर साइंस विभाग से आशुतोष शर्मा, मंच संचालन कर रहे बीएड विभाग के कुणाल दासगुप्ता उपस्थित रहे.
[metaslider id="347522"]