नवपदस्थ उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने किया पदप्रभार ग्रहण, पूर्व प्रभारी विजय चेलक को दी गयी विदाई

कोरबा 4 मार्च (वेदांत समाचार)। पुलिस कप्तान ने पुलिसिंग में कसावट लाने कई निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक को बाल्को थाना में पदस्त किया गया है वही उरगा थाने की कमान अब बांकीमोंगरा थाने से आये निरीक्षक राजेश जांगड़े संभालेंगे। विगत दिवस पूर्व प्रभारी श्री चेलक को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन करतला इकाई ने मोमेंटो भेंट कर विदाई दी तथा नव पदस्त निरीक्षक राजेश जांगड़े ने थाने में पदभार ग्रहण कर लिया है जिसे पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

मीडियाकर्मियों ने नवपदस्त थाना प्रभारी से सौजन्य मुलाकात की है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए निरीक्षक श्री जांगड़े ने उरगा थाना क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई है। उन्होंने कहा कि गुंडा बदमाशों, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चल रहे “खाकी के रंग, संगी संगिनी के संग” कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से साथ मिलकर पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध स्थापित करेंगे। वही चलित थानों के माध्यम से आम नागरिकों को कानूनी जागरूकता लाने प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध शराब, चोरी, गुंडागर्दी जैसे गतिविधियों पर लगाम लगाने पर कार्य किया जाएगा। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन करतला इकाई के समस्त पत्रकारों ने सौजन्य मुलाकात की है। जिसमें अध्यक्ष लखन गोस्वामी, संरक्षक प्रदीप महतो, उपाध्यक्ष निमेश कुमार राठौर, सचिव संजीव शर्मा, महेंद्र महतो, राजू खत्री, वीरेन्द्र शुक्ला, सरोज रात्रे, बोधन चौहान, धनंजय, अमन सोनी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]