कोरबा, करतला 04 मार्च (वेदांत समाचार)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय करतला में रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा के निर्देशन, रासेयो जिला संगठक वाई. के. तिवारी के मार्गदर्शन, प्राचार्य डॉ. एल.एन.कंवर के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रभा शंकर यादव के नेतृत्व में बी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया।
उक्त परीक्षा में बाह्य परीक्षक जे. एल.चौहान कार्यक्रम अधिकारी शासकीय महाविद्यालय भैसमा ने स्वयंसेवकों द्वारा गोद ग्राम, आजादी के अमृत महोत्सव, पोषण जागरूकता अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों का मूल्यांकन किए। विशेष शिविर में सहभागिता एवं 2 वर्षों में 240 घंटे कार्य पूर्ण करने वाले 16 स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज सेवा के साथ अपनी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को निखारने का राष्ट्रीय सेवा योजना एक सुंदर मंच है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. कंवर, प्राध्यापक गण विजय शर्मा एवं एन.पी. कुर्रे ने परीक्षा में शामिल हुए सभी स्वयंसेवकों को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। बी प्रमाण पत्र परीक्षा को सफल बनाने में अतिथि व्याख्याता छविलाल श्रीवास, शिल्पी राठिया, कार्यालयीन स्टाफ खगेंद्र यादव , स्वयंसेवकों में अजय, महेश, दिनेश, रेवती,मनीषा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी ने बाह्य परीक्षक जे.एल.चौहान को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। बी प्रमाण पत्र परीक्षा में शिवकुमारी, पदमणी, विद्यावती, शशिकला, काजल खुटे, रत्ना, सुनीता राठिया, ज्योति किरण, कौशल कुमार, इलेश्वर , दिलेश्वरी, विसौनी, राजेश्वरी, प्रियंका, अनीता एवं लक्ष्मीन यादव आदि शामिल हुए।
[metaslider id="347522"]