कोविड-19 टीकों की बर्बादी न हो, एक्सपायरी शीशियों की करें अदला-बदली, केंद्र का राज्यों को निर्देश

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध कोविड-19 टीकों (covid-19 vaccines) की उन शीशियों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मौजूद एक्सपायरी (Expiry) की लंबी अवधि वाली खुराकों से बदलने पर विचार करने को कहा है, जिनके इ्स्तेमाल की अवधि निकट भविष्य में खत्म होने वाली है. इसका मकसद ये सुनिश्चित करना है कि टीकों की बर्बादी न हो. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विकास शील ने हाल ही में राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध जल्द इस्तेमाल लायक न रह जाने वाले टीकों के मुद्दे पर एक पत्र लिखा था.

इससे पहले भी इस संबंध में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र को निर्देश जारी किए गए थे. केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से ये भी कहा है कि वो निजी टीकाकरण केंद्रों के साथ मिलकर कोविड-19 टीकों की उपलब्धता को लेकर नियमित रूप से समीक्षा करें. अतिरिक्त सचिव विकास शील ने पत्र में कहा कि सभी राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों को सप्ष्ट किया जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों के बीच कोविड-19 टीकों की पुरानी (जल्द एक्सपायर होने वाले टीकों) और नई (इस्तेमाल की लंबी अवधि वाले टीकों) शीशियों की अदला-बदली को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. कृपया ये सुनिश्चित करें कि सरकारी अथवा निजी टीकाकरण केंद्रों में टीके की एक भी शीशी बर्बाद न हो. कोविड-19 टीकों के आदान-प्रदान का प्रावधान को-विन पोर्टल पर उपलब्ध है.

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 6,561 नए मामले

उधर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,561 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,45,160 हो गई है. वहीं देश में सक्र‍िय मरीजों की संख्या घटकर 77,152 रह गई है. देश में लगातार 25 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार देश में 142 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,388 हो गई है.

देश में अभी 77,152 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 8528 की कमी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.99 प्रतिशत दर्ज की गई. अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले एक दिन में 14,947 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में कुल 4,23,38,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 177.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.