रेलवे अस्पताल रोड को स्थायी रूप से खोला जाए : प्रिंस भाटिया

0 रेल महाप्रबंधक को जेडआरयूसीसी मेंबर ने सौंपा ज्ञापन

विनीत चौहान


बिलासपुर, 02 मार्च (वेदांत समाचार) । कोरोना काल में बंद किए गए रेलवे अस्पताल रोड को फिर से खोलने जेडआरयूसीसी मेंबर प्रिंस भाटिया ने रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द इस रास्ते के बेरिकेड्स हटाए जाएं, ताकि शहरवासियों को फिर से वैकल्पिक मार्ग मिल सके।


ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि रेल कर्मचारियों के हितार्थ बिलासा उपवन के सामने रेलवे अस्पताल है, जो कि शहर से रेलवे स्टेशन जाने के लिए अतिरिक्त मार्ग के रूप में उपयोग किया जाता है। इधर तारबाहर होते हुए गिरजाघर से स्टेशन तक पहुंचने का यह एकमात्र मार्ग है। यह रास्ता खुले रहने से मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम होता है। कोविड-19 के प्रकोप के चलते दो साल से बेरिकेड्स लगाकर इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। अब चूंकि कोरोना का संक्रमण काफी धीमा हो चुका है, देश भर में जनजीवन पुन: सुचारु रूप से पटरी पर आ रहा है। फिर भी रेलवे द्वारा इस रास्ते को खोला नहीं जा रही है। जबकि इसके लिए शहर के राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, रेल उपभोक्ता लगातार ज्ञापन सौंप कर खोलने की मांग कर रहे हैं। लिहाजा आग्रह है कि शहर के आम नागरिकों व रेल उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर इसे जल्द खाेला जाए। ताकि लोगों को आनेजाने में सहूलियत हो और मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके।