राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर आमापाली में जिला संगठक

कोरबा / करतला 2 मार्च (वेदांत समाचार) । शा.उ. मा.वि. कोरबा में संचालित रासेयो इकाई क्रमांक 171 बालक एवं बालिका इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम आमापाली के चतुर्थ दिवस जो की संस्था के प्राचार्य श्री मती इंदु अग्रवाल के अभिष्ट मार्गदर्शन में व संरक्षण में आहूत की गई है,में प्रो. वाय. के. तिवारी रा. से. यो. जिला संगठक की गरिमामयी उपस्थिति रही. स्वयंसेवकों के सम्मुख अपने उद्बोधन में उन्होंने इस शिविर को मनसा वाचा कर्मणा से ह्रदयंगम करने का आग्रह किया ताकि उनका राष्ट्र के अनुकूल व विषम परिस्थितियों में राष्ट्र के विकास में अनुप्रयोग हो सके. विभिन्न रा से यो के गीत से उन्होंने स्वयं सेवकों को नवीन ऊर्जा से मंडित कर दिया,

उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे, आजादी के अमृत महोत्सव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया, प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण, गाजर घास उन्मूलन, आदि विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रम को घर घर पहुंचने के लिए स्वयंसेवकों को निर्देशित किया ताकि राष्ट्र निर्माण की दिशा में तेजी आये। स्वयंसेवकों ने उनके सम्मुख एक पंथी नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकरी द्वय सुश्री मंजूलता भारत, प्रभात शर्मा, और विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।