यूपी से जा रही है योगी सरकार, केंद्र की कूटनीतिक चूक के कारण यूक्रेन में फंसे छात्र : भूपेश बघेल

रायपुर: उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद सोमवार रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी से योगी सरकार जा रही है. साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

‘बीजेपी से चौकन्ना रहने की जरूरत’

उत्तर प्रदेश में विधायकों के खरीद फरोख्त के सवाल पर बघेल ने कहा कि हमें चौकन्ना रहने की जरूरत है. बीजेपी दूसरे दलों के विधायकों को धमकाकर खरीदने की कोशिश करती है.गोवा जैसे अन्य राज्यों में यही देखने को मिला है. बीजेपी लोकतंत्र का गला घोटने का काम करती है.

हाईकमान तय करेगा राज्यसभा कौन जाएगा

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के राज्यसभा जाने की इच्छा (Charandas Mahant wishes to go to Rajya Sabha) पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चरणदास महंत हमारे सीनियर लीडर है. हाईकमान तय करेगा कि राज्यसभा कौन जाएगा.

केंद्र सरकार की राजनयिक व कूटनीतिक चूक

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर सीएम ने कहा कि ‘केंद्र सरकार की राजनयिक व कूटनीतिक चूक हुई है. रूसी हमले से पहले हमारे छात्रों को लाना था.

यूपी से जा रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के चुनाव के परिणाम को लेकर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ की सरकार जा रही है.