SECL सेंट्रल वर्कशॉप में हुई चोरी के मामले में मानिकपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर चोरी हुआ संपूर्ण मशरुका बरामद

कोरबा, 25 फरवरी (वेदांत समाचार)। एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप में हुई चोरी के मामले में मानिकपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर चोरी हुआ संपूर्ण मशरुका बरामद की है। जिसमे पुलिस ने निगरानी बदमाश आकाश चौहान सहित एक अन्य आरोपी गणेश चौहान व दो विधि से संघर्षरत बालक चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 24.02.2022 को एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप के सुरक्षा प्रभारी आर0के0उपाध्याय चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये कि दिनांक 23.02.2022के 19.00 बजे सेंट्रल वर्कशॉप में दिवाल फांदकर, घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा कुल 04 नग सिलेण्डर लाईनर चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी मानिकपुर में अपराध क्रमांक 173/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबायोगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निदेर्शित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनानुसार मानिकपुर पुलिस चौकी के स्टॉफ द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से 12 घंटे के भीतर अथक परिश्रम करते हुए आरोपी 01. आकाश चौहान पिता भूजबल चौहान उम्र 29 वर्ष सा0 आजाद चौक मुड़ापार 02. गणेश चौहान पिता फिरतु चौहान उम्र 18 वर्ष सा0 आजाद चौक मुड़ापार थाना कोतवाली थाना कोतवाली जिला कोरबा व दो विधि से संघर्षरत बालकों के संयुक्त कब्जे से चोरी गया शत-प्रतिशत मशरुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि आरोपी आकाश चौहान क्षेत्र का निगरानी बदमाश है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर 349 प्रवीण कुमार लाल,आर. जयप्रकाश यादव, आर. आलोक टोप्पो, आर. रतन राठौर, आर. कृष्णा पटेल, आर. कुरसा मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]