रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस आपातस्थिति में यूक्रेन (Ukraine) के लोग यूलिया तेमोसेंकोवा (Yulia Tymoshenko) को याद कर रहे हैं. यूलिया यूक्रेन की पहली महिला मुख्यमंत्री (First Prime minister) थीं और रूस के खिलाफ खुलकर बोलती थीं. यूक्रेन के लोग कह रहे हैं, देश में हमला करने वाला रूस कभी यूलिया तेमोसेंकोवा को नहीं डरा पाया. वर्तमान में यूक्रेन में पैदा हुए संकट के बीच लोगों का मानना है कि अगर आज देश की कमान यूलिया तेमोसेंकोवा के हाथों में होती तो शायद यह हालत न होते.
ग्रीन क्वीन के नाम से जानी जाती थीं
बतौर प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान यूलिया तेमोसेंकोवा ने हमेशा से ही रूस को सख्त लहजे में जवाब दिया है. यूलिया बिना लड़े ‘एक इंच जमीन’ भी रूस को देने के लिए तैयार नहीं थीं। इनसे सख्त लहजे के कारण रूस भी खौफ खाता था. यूक्रेन की सफल बिजनेस वुमन में शामिल यूलिया का बड़े स्तर पर गैस का कारोबार था. इसलिए इन्हें गैस क्वीन के नाम से भी जाना जाता था.
सफल बिजनेस के तौर पर खुद को साबित करने के बाद राजनीति में उनकी एंट्री हुई. उन्हें लोगों का सपोर्ट भी मिला और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गईं. यूलिया 2007 से लेकर 2010 तक यूक्रेन की प्रधानमंत्री रहीं. यूलिया ने अपनी कार्यशैली और मिजाज से यूक्रेन के लोगों का विश्वास जीत लिया. यूक्रेन के लोगों के बीच उनकी सकारात्मक और देश के लिए लड़ने वाली प्रधानमंत्री की छवि बनी.