एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के लघु एवं मध्यम उद्योगों को कोल इंडिया से जारी होने वाले सब्सिडी के कोयले का बड़ा भाग मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र खपाया जा रहा है। ऐसे में कोयले घोटाले को लेकर विपक्षी भाजपा पर हमलावर है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने एक ट्वीट में चौकीदार को ही भागीदार बताया है।
बता दें कि उन्होंने अपने ट्वीट एक अखबार की पेपर कटिंग को शेयर कर सवाल किया, “चौकीदार ही ‘भागीदार’ है?” आरोप के मुताबिक हर साल करीब 3 सौ करोड़ का कोयला टैक्स चोरी कर इंदौर ,बड़वाह, भोपाल व नागपुर में बेचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह काम 2008 से चल रहा है। इस धंधे में लगे माफिया को 30 टन के एक ट्रक में डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की अवैध कमाई है।
बता दें कि गुजरात को 2017-18 तक सालाना 2.16 लाख टन कोयला जारी होता था लेकिन अब मात्रा बढ़ गई है। हालांकि सरकारी वेबसाइट पर अपडेट नहीं है। दरअसल इस घोटाले के आरोप में कहा गया है कि राज्य की स्मॉल और मीडियम लेवल इंडस्ट्रीज को कई एजेंसियों ने पिछले 14 साल में कोयला देने की जगह दूसरे राज्य के उद्योगों को अधिक दामों पर बेचा। इसमें 5 हजार से 6 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है।
[metaslider id="347522"]