‘शराब की एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री’ दिल्ली के हर ठेके पर नहीं मिलेगा ये ऑफर, गुस्साए लोगों ने किया पथराव

दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) की नई एक्‍साइज पॉलिसी (Delhi Govt. New Excise Policy) के चलते इन दिनों राजधानी के शराब ठेके (Wine Shops) गुलजार हैं. दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) की नई एक्‍साइज पॉलिसी के तहत शराब पर अच्‍छा ऑफर मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्‍ली में आजकल नोएडा और गुड़गांव से भी कम दाम पर शराब मिल रही है. शराब में अच्‍छी खासी छूट का नतीजा ही है कि दिल्‍ली के हर ठेके पर शराब के शौकीनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्‍ली के हर ठेके पर ग्राहकों को एक जैसा ऑफर नहीं मिल रहा है. यानी कि दिल्‍ली में हर ठेके पर सस्‍ती शराब नहीं मिलेगी. छूट और लुभावने ऑफर के चलते बीते शनिवार को जगतपुरी स्थित शराब की एक दुकान पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी ने इस घटना को मुद्दा बनाकर दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. दिल्‍ली बीजेपी नेता आदेश गुप्‍ता ने घटना का वीडियो ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. आदेश गुप्‍ता ने ट्वीट कर लिखा..अपने ठेकों का हाल..खुद ही देख लो केजरीवाल!

ऑफर न मिलने पर गुस्‍साए लोगों ने ठेके पर किया पथराव

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली के जगतपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को मार्बल मार्केट के पास वाले ठेके पर कुछ लोग आए थे. लोगों ने ठेके में पूछा कि एक बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल फ्री वाला ऑफर है या नहीं. उन्‍होंने यह भी पूछा कि क्या यहां भी एक पेटी खरीदने पर दूसरी फ्री मिल रही है? जवाब में लिकर शॉप वेंडर ने कहा कि उनके यहां ऐसा कोई डिस्‍काउंट या ऑफर नहीं है. ग्राहकों ने नाराजगी जताने के बाद वे सभी मौके से चले गए. इसके बाद रात में ठेका बंद होने से पहले बड़ी संख्‍या में लोग जमा हो गए. लोगों ने अचानक ठेके पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में ठेके का शीशे का गेट टूट गया और दुकान पर काम करने वाले कुछ कर्मचारी घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत कराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]