बेमेतरा 22 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में तथा रोजगार गारंटी योजनांतर्गत लंबित कार्याें की जानकारी ली। छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के अन्तर्गत डाटा एंट्री कार्य के संबंध मे अधिकारियों से जानकारी ली। जि.पं. सीईओ ने लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सीईओ ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]