भगवंत मान बोले- जिन्‍होंने अब तक लूटा उन्‍हें देना होगा हिसाब, वोटिंग के दिन मां ने दिया जीत का आशीर्वाद

Punjab assembly election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (AAP CM candidate Bhagwant Mann) ने रविवार को कहा कि युवाओं को रोजगार देना है, उन्हें कनाडा जाने से रोकना है. खेती को पैरों पर खड़ा करना है. उद्योगों को वापस लाना है. ड्रग्स और माफिया राज खत्म करना है. उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने अब तक लूटा है उनसे हिसाब भी लेना है. बता दें कि भगवंत मान धूरी से चुनाव लड़ रहे हैं. उधर, भगवंत मान की मां हरपार कौर (Bhagwant Mann mother Harpal Kaur) को अपने बेटे पर जीत का पूरा भरोसा है.

उन्होंने कहा, ‘भगवान की कृपा से सभी उसे (भगवंत मान) प्यार करते हैं. हमारे लिए वह पहले ही सीएम बन चुके हैं. लोग उन्हें प्यार करते हैं. एक मां ने ये कहा है तो और क्या चाहिए…युवा, छात्र सभी बदलाव चाहते हैं.’ बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक पंजाब में 49.81 फीसदी वोटिंग हुई है.

AAP और कांग्रेस दोनों का दावा- बहुमत की सरकार बनेगी

आम आदमी पार्टी (AAP) से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे. पूरे पंजाब में लोगों का मिजाज एक जैसा ही है. अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी. वहीं खरड़ में वोट डालने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

कुल 1304 प्रत्याशी आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

बता दें कि राज्य की कुल 117 विधानसभा सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार चुनाव मैदान में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के बीच माना जा रहा है. जबकि चौथे राजनीतिक दल के रूप में भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भी मजबूती से चुनाव मैदान में है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]