फेडरल रिजर्व को लेकर अनिश्चित रुख के बीच शुरू हुआ रूस और यूक्रेन के बीच का तनाव घरेलू शेयर बाजार (Stock market) पर भारी पड़ रहा है. इस हफ्ते लगातार दूसरी बार बाजार में साप्ताहिक गिरावट देखने को मिली है. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स (Sensex and Nifty) 319.95 अंक या 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 98.45 अंक या 0.56 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ है. बाजार में नुकसान इससे भी ज्यादा रह सकता था हालांकि सोमवार की तेज गिरावट के बाद मंगलवर को उतनी ही तेज रिकॉर्ड रिकवरी भी देखने को मिली जिससे बाजार का नुकसान कम हो गया. इस हफ्ते निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ रुपये का कुल नुकसान हुआ है. हफ्ते में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे शेयरों (Small Cap) को उठाना पड़ा है. इससे संकेत हैं कि निवेशक अब ज्यादा जोखिम नहीं उठा रहे हैं और छोटे स्टॉक्स से दूरी बना रहा हें. इस हफ्ते 50 से ज्यादा स्मॉलकैप स्टॉक्स का नुकसान 10 प्रतिशत से ज्यादा रहा है.
एक हफ्ते में निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
हफ्ते के दौरान बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप गिरावट के साथ 260.48 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि पिछले शुक्रवार को 263.9 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था. यानि एक हफ्ते मे बाजार के निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य 3.42 लाख करोड़ रुपये घट गया. सेंसेक्स में 0.55 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले कुल मार्केट कैप में गिरावट एक प्रतिशत से अधिक रही, यानि हफ्ते के दौरान शीर्ष कंपनियों के मुकाबले अन्य छोटी कंपनियों का नुकसान ज्यादा रहा. अगर हफ्ते के अलग अलग दिन पर नजर डालें तो पहले दिन ही बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों के बाजार मूल्य में करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि दूसरे दिन तेज रिकवरी के साथ बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों के मार्केट कैप में 6.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज हुई. कमाल की बात ये है कि बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी सीमित गिरावट के साथ बंद हुए थे लेकिन बाजार के मूल्य में बढ़त देखने को मिली थी.
हफ्ते में कहा हुआ नुकसान
इस हफ्ते निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ . वहीं मेटल इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट रही. रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 2.7 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है. दिग्गज के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में नुकसान ज्यादा रहा मिडकैप सेक्टर इंडेक्स 2 प्रतिशत और स्मॉलकैप सेक्टर इंडेक्स 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है. हफ्ते के दौरान 50 से ज्यादा छोटी कंपनियों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इसमें मण्णापुरम फाइनेंस, एनआरबी बेयरिंग.डीबी रियल्टी, रेप्को होम फाइनेंस और भारत रोड नेटवर्क्स शामिल है.
[metaslider id="347522"]