सर्व दलीय मंच ने किया जैलगांव चौक में चक्काजाम अनशन में बैठी युवती को आया चक्कर प्रशासन में मचा हड़कंप

भागवत दीवान

कोरबा, 18 फरवरी (वेदांत समाचार)। मुख्य सड़क पर राखड से भरी ट्रकों के द्वारा जहरीली धूल बिखेरने को लेकर सर्वदलीय मंच के लोगों ने जैलगांव चौक पर चक्का जाम (CHAKKAJAM) कर दिया 4 घंटा बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार का कोई निर्णय आश्वासन नहीं मिलने पर महिला युवती सहित सर्वदलीय मंच के लोगों ने अनशन पर बैठ गए बीच सड़क पर बैठे अनशन पर एक युवती गश खाकर गिर गई सर्वदलीय मंच के लोगों ने शासन प्रशासन के साथ पर्यावरण विभाग को कोसते रहे नारे लगाते रहे खस्ताहाल सड़क पर बिखरी जहरीली राखड़ को समेटने सहित बदहाल गड्ढा पड़ा रोड की मरम्मत कार्य की मांग पर अड़े हुए हैं। राखड से भरी ट्रकों को दोनों तरफ रोक दिया गया है।

बहरहाल सर्वदलीय मंच के मांग पर शासन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की वैकल्पिक पहल नहीं की गई है। चक्का जाम कर रहे लोग प्रशासन के मुखिया को सामने आ कर बात करने की बात पर पड़े हुए हैं 5 घंटा बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार के पहल नहीं किए जाने से मुख्य सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनशन पर बैठे लोगों ने सवारी से भरी बस को भी रोक दिए थे। बस में बैठे खचाखच भरी सवारियों की परेशानियों को देखते हुए फिर हाल बस को जाने दिया गया अनशन पर बैठे सर्वदलीय मंच के लोगों का कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होगी सड़क नहीं छोड़ेंगे अनसन भी नहीं तोड़ेंगे।