अपहृता बालिका को थाना गैंदाटोला पुलिस ने रायपुर से किया बरामद


0 नाबालिग अपहृता को बहला फुसलाकर, शादी का प्रलोभन देकर ,उससे शारीरिक दुष्कर्म का आरोपी को भेजा गया जेल।


राजनांदगांव 18 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष सिंह (भा.पु. से.)के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे गुम इंसान दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान के तारतम्य में थाना गैंदाटोला के अप.क्र.70/2021 धारा 363 भा.द. वि.के अपहृता नाबालिक बालिका की पुलिस सूत्रों मुताबिक बोरियाखुर्द संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर में रहने की जानकारी प्राप्त होने पर , पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, संतोष सिंह,(भा. पु. से.)के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू के नेतृत्व में अपहृता बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित कर पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास कर नाबालिक अपहृता को आरोपी चोवाराम मंडावी पिता स्व भगत राम मंडावी उम्र 24 वर्ष, साकिन चिरचारिकला थाना गैंदाटोला के कब्जे से ,बोरियाखुर्द संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर से बरामद कर थाना लाकर पूछताछ कर विधिवत विवेचना किया जाकर आरोपी को अपराध धारा 363,366(क),376,376(2)(ढ),भा. द.वि.,4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू, स. उ.नि.सत्तु लाल कंवर, प्र आर चंद्रेश सिन्हा, केदारनाथ चंद्रवंशी,आर गिरधारी रावटे ,म.आर. मोहिनीं साहू एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।