कोरबा/कटघोरा 17 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले का आबकारी विभाग इन दिनों बेलगाम नजर आ रहा है,विभाग के नुमाइंदे जिस कदर बेवजह आमजन को झूठे मामलों में लपेट कर प्रताड़ित करने में लगे है,उससे साफ समझा जा सकता है कि विभाग किस मुकाम पर कार्य कर रहा है। आमजन इनकी कारगुजारियों का खामियाजा भोगने को मजबूर हैं।हद तो उस वक्त हो जाती है जब विभाग के नुमाइंदे बिना कारण बेवजह आमजन पर अवैध शराब बनाने व बिक्री के मनगढंत आरोप मढ़ कर षड्यंत्र रूपी कार्यवाही कर देते हैं।आखिर कब तक इनकी दहशत गर्त कार्यवाही यू ही चलती रहेगी,क्या जिले की डीएम का आबकारी विभाग पर नियंत्रण नही रह गया है।
आबकारी विभाग के नुमाईंदों की अंधाधुंध छापामार कार्यवाही में महज कुछ कार्यवाहियां सार्थक रहती है और कुछ तो इस कदर शर्मसार कर देने वाली होती है जो खोखला होने के साथ वशूली का जरिया मात्र नजर आती हैं।बीते दिन आबकारी विभाग द्वारा ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम करगामार में एक ऐसी ही कार्यवाही को अंजाम दिया ,जहां विभागीय नुमाईंदों ने छट्ठी कार्यक्रम से एक युवा को उठाकर परिजनों से रकम की मांग कर युवा को छोड़ने की बात कहकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था,जिसके उपरांत युवा के परिजनों ने जिला कलेक्टर महोदया के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत कर आबकारी विभाग के नुमाईंदों पर उचित कार्यवाही की मांग की थी।इसके पूर्व भी कई दफा आबकारी विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी षड्यंत्र रूपी व झूठी कार्यवाही कर अपनी नाक कटा चुके हैं, फिर भी इन्होंने सलिखा नही सीखा और इस बार छट्ठी कार्यक्रम में सरेआम आमजन से अभद्रता कर विभाग की नुमाइश कर डाली,लिहाजा ग्रामीणों ने इसका तीखा विरोध किया।
बताया जा रहा है कि छट्ठी कार्यक्रम में आबकारी विभाग के नुमाइंदे पूरे शबाब पर थे,इन्होंने कार्यक्रम स्थल से एक युवा को बिना कारण ही आरोपी के तर्ज पर सरकारी वाहन में बैठाकर ले आये और परिजनों से डेढ़ लाख रकम की मांग कर डाली,जिस पर सत्तर हजार में सौदा तय होने की बात सामने आई,जहां विभाग के नुमाईंदों ने नियम कायदों को सूली पर टांग परिजनों को झूठी कहानी रच खूब प्रताड़ित किया,आखिर कार ग्रामीणों ने तंग आकर आबकारी विभाग के नुमाईंदों की शिकायत जिला कलेक्टर महोदया रानू साहू सहित प्रदेश के मुखिया, आबकारी मंत्री,पुलिस अधीक्षक कोरबा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी उपरोड़ा व थाना बांगो से की है।
यहाँ पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर आबकारी विभाग के नुमाईंदों के हौसले इतने बुलंद क्यो हैं?जहां कोरबा में डीएम रानू साहू की मौजूदगी है वहाँ आबकारी विभाग के नुमाईंदों की ऐसी हरकतें समझ परे हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि आबकारी विभाग के नुमाइंदे डीएम के पीठ पीछे ऐसी हरकत को अंजाम दे रहे हैं अगर डीएम के संज्ञान में आबकारी विभाग का गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया तो इन पर गाज गिरना तय है, चुकी डीएम रानू साहू अपने असूलों से जानी जाती है।
[metaslider id="347522"]