जांजगीर चांपा। निर्माणाधीन मकान में जुआ खेल रहे सात जुआरियों को चांपा पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के फड़ से पुलिस ने 1 लाख 44 हजार रुपए जब्त किया है। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिले में लगातार जुआरियों का फड़ लग रहा है और अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार रात को चांपा पुलिस टाउन पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग के लिए निकली थी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि नया ज्ञान गंगा स्कूल के पास नरेश कंसारी के निमार्णाधीन मकान के सामने आम जगह पर कुछ जुआरी मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर सउनि दिलीप सिंह स्टाफ के द्वारा मौके पर जाकर रेड किया गया। पुलिस को आते देख कुछ जुआरी मकान में छिपने लगे। पुलिस ने चेतन साहू, आनंद केवट, रामेश्वर बरेठ, मोहन साहू, नरेश कंसारी, लोकेश देवांगन सभी निवासी चांपा और पिसौद निवासी गुनीराम साहू को मौके से जुआ खेलते पकड़ा। जुआरियों के फड़ से 1 लाख 44 हजार 240 रूपए जब्त किया गया। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, आरक्षक ईश्वरी राठौर, रोहित कहरा, गौतम तेन्दुलकर शामिल थे।
[metaslider id="347522"]