नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कई शहरों पर कस्बों के नाम कई कारणों से बदले जाते रहे हैं, लेकिन इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि असम के शहरों, कस्बों और गांवों के नाम बदलने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और इसके लिए राज्य सरकार एक पोर्टल लॉन्च करेगी, जहां जनता अपना सुझाव दे पाएगी.
मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
पोर्टल लॉन्च करने की जानकारी खुद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने दी और ट्वीट कर कहा, ‘एक नाम में बहुत कुछ है. किसी शहर, कस्बे या गांव का नाम उसकी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता का प्रतिनिधित्व करना चाहिए. हम पूरे असम में नाम बदलने पर सुझाव आमंत्रित करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च करेंगे, जो हमारी सभ्यता, संस्कृति के विपरीत है और किसी भी जाति या समुदाय के लिए अपमानजनक है.’
सेना पर सवाल उठाना बर्दास्त नहीं: असम सीएम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने हाल ही में कहा था कि सेना के जवानों से सवाल करना ‘अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘क्या हमारे महान सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना गलत है? आइए उनकी देशभक्ति पर सवाल न उठाएं. देश के लिए जो किया, उसका सबूत मत मांगो. भारत सिर्फ राज्यों का संघ नहीं है. भारत सिर्फ मातृभूमि नहीं हमारी मां है. जवानों से सवाल करना हमारी मां का अपमान है.’
हिमंत बिस्व सरमा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जनरल बिपिन रावत को अपशब्द कहने और उन पर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘जिस दिन से वह सेना प्रमुख बने, उन्होंने उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाया. लेकिन जब मैं उनसे हमारे बहादुर सैनिकों का अपमान करने के लिए सवाल करता हूं तो वे नाराज हो जाते हैं. यह नया भारत है. इस तरह का रवैया अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
[metaslider id="347522"]