सेल्फी बनी मौत! निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास सेल्फी लेते 4 युवक ट्रेन की चपेट में आए

दिल्ली के बाहरी इलाके गुरुग्राम (Gurugram News) में मंगलवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (ओआरबी) के पास सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट (Four youths died after being hit by train) में आने से चार युवकों की मौत हो गई. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, दुर्घटना बसई रेलवे स्टेशन से ठीक पहले शाम करीब 5 बजे हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) गुड़गांव रेलवे स्टेशन से बसई की ओर जा रही थी. जीआरपी ने कहा कि 18 से 20 साल की उम्र के चारों युवकों ने ट्रेन के नजदीक आते ही पटरी पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया. जब ट्रेन काफी पास आ गई, तब भी वे वहां से नहीं हटे और ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए गुजर गई.

अधिकारियों ने बताया कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रेन चालक से सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान समीर (19), मोहम्मद अनस (20), युसूफ उर्फ भोला (21) और युवराज गोगिया (18) के तौर पर की गई है, जो देवीलाल कॉलोनी के निवासी थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक नौवीं कक्षा का छात्र था, जबकि बाकी मोबाइल की दुकान पर काम करते थे। एक मृतक का पिता सब्जी बेचता है.

बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में मंगलवार शाम सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. यह हादसा बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सराय रोहिल्ला से अजमेर की ओर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 48 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. जब ट्रेन बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे 4 युवक इसकी चपेट में आ गए. एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे सभी दोस्त मोबाइल कैमरे से फोटोग्राफी करने में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन आने का पता ही नहीं चला.

 हादसे में मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना खौफ़नाक था कि युवकों के बॉडी पार्ट 500 मीटर तक बिखरे नज़र आ रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी अधिकारी रामफल की मानें तो एक्टिवा स्कूटर के नंबर और मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस चारों युवकों की पहचान करने में जुटी है. हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल में भी रेलवे ब्रिज पर फोटो शूट कराने और सेल्फी लेने की कीमत दो लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी थी. एक युवक फोटोग्राफर था था जबकि दूसरा युवक खेती करता था. दोनों के शव शाहपुर में रेलवे ब्रिज के पास क्षत-विक्षत हालत में मिले थे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]