शिवरीनारायण में माघ पूर्णिमा मेला 16 फरवरी से 1 मार्च तक, मेले के सफल आयोजन और व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जांजगीर-चापा, 14 फरवरी, वेदांत समाचार)। जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में जिले की नगर पंचायत शिवरीनारायण में 16 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने वाले माघ पूर्णिमा मेले के सफल और सुरक्षित आयोजन और व्यवस्था हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


मेला स्थल में पुलिस कंट्रोल रूम एवं विभागीय समन्वय केंद्र, दुकानों हेतु प्लाटिंग, दुकान एवं स्टॉल आबंटन, मेला परिसर के समतलीकरण आदि की जिम्मेदारी मेला आयोजन समिति, तहसीलदार शिवरीनारायण, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, जिला खनि अधिकारी और थाना प्रभारी शिवरीनारायण को दी गई है। मेला स्थल पर नदी घाट में समुचित प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के मुख्य कार्यपालन अभियंता, नगर पालिका जांजगीर नैला, नगर पंचायत शिवरीनारायण, खरौद, नवागढ़, वन मंडल अधिकारी को सौंपी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि मेला आयोजन समिति सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी करेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर पंचायत शिवरीनारायण, खरौद, नवागढ़ द्वारा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। बैरिकेटिंग बाईपास टावर व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, बांसबल्ली व्यवस्था, साफ-सफाई, कानून एवं शांति व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था ,महानदी घाट में स्थान व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशानुसार ब्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]