कोण्डागांव पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘मुस्कान‘‘ के तहत ढूंढा गुम बालिका

0 24 घण्टे के भीतर 14 वर्षीय बालिका को उड़िसा से बरामद कर, किया परिजन को सुपुर्द।

कोण्डागांव, 14 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मागर्दशर्न व एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व मे थाना कोंडागांव द्वारा दिनांक 12.02.2022 को ऑपरेशन ‘‘मुस्कान‘‘ अभियान के तहत 24 घण्टे के अंदर 14 वर्षिय गुम बालिका को ढूंढकर कर परिजन के सुपुर्द किया गया।

दिनांक 12.2.2022 को प्राथिर्या ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 09.02.2022 को प्राथिर्या की नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है कि, रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 56/2022, धारा 363 भादवि0 (गुम इंसान क्रमांक 14/2022) कायम कर विवेचना में लिया गया था। कायमी के पश्चात् गुम बालिका के उड़ीसा में होने की सूचना पर तत्काल थाना कोंडागांव से पुलिस टीम तैयार कर उड़िसा रवाना किया गया था। जहां पुलिस द्वारा उक्त गुम बालिका को सकुशल बरामद कर दस्तायाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।

संपूर्ण कायर्वाही मे निरीक्षक अचर्ना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव, सउनि0 निशा प्रयाग, प्र0आर0 नरेन्द्र देहरी, आर0 बीजू राम यादव की सराहनीय भूमिका रही।