IPL 2022 Auction: 10.75 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी बोला-मुझे रिटेन किया जाता तो RCB को 9 करोड़ का नुकसान हो जाता

IPL के पिछले सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पर्पल कैप हासिल करने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर जमकर पैसा बरसा. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ही अपना बनाया. बता दें पिछले सीजन में हर्षल पटेल की सैलरी महज 20 लाख थी लेकिन इस बार उनका दाम 53 गुना बढ़ गया. हर्षल पटेल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी दांव लगाया लेकिन अंत में आरसीबी (RCB) को ही बाजी हाथ लगी. हर्षल पटेल के दोबारा आरसीबी में ही जाने से कई फैंस हैरान दिखे. फैंस का मानना था कि अगर हर्षल को इतना महंगा खरीदना था तो उन्हें आखिरी रिलीज क्यों किया गया? इस सवाल का जवाब खुद हर्षल पटेल से मिला है.

हर्षल पटेल ने 10.75 करोड़ में बिकने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि आखिर क्यों उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया. हर्षल पटेल ने कहा, ‘आरसीबी मैनेजमेंट ने मुझे कहा कि अगर हम तुम्हें रिटेन करेंगे तो तुम्हें 6 करोड़ मिलेंगे और 9 करोड़ रुपये हमारे पर्स से कट जाएंगे और ये हम नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि तुम ये पैसा ऑक्शन में कमाओ और हम तुम्हें दोबारा खरीदने की कोशिश करेंगे. मेरी आरसीबी से यही बात हुई थी.’

बैंगलोर ने मुझपर भरोसा जताया- हर्षल
हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बेहद एहसान मानते हैं क्योंकि इस मैनेजमेंट ने उनके अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की आग भरी और उनपर काफी भरोसा किया. हर्षल पटेल ने कहा, ‘उन्होंने मुझे दिल्ली से ट्रेड किया और एक ऐसी जिम्मेदारी थी जिसपर मुझे खुद पर शक था कि क्या मैं वो पूरी कर पाऊंगा. हालांकि उन्होंने मेरा साथ दिया और टीम ने मुझमें कुछ देखा. ये मेरे लिए काफी मायने रखता है. पैसा काफी ज्यादा मिला है लेकिन जिस तरह का भरोसा उन्होंने मुझपर दिखाया है वो काफी मायने रखता है.’

आरसीबी का कप्तान कौन होगा?
हर्षल पटेल ने आरसीबी के नए कप्तान पर अपनी पसंद भी बता दी. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर ये बात नहीं कही. हर्षल पटेल ने कहा, ‘कप्तान के मुद्दे पर मेरी अभी कोई बात नहीं हुई है लेकिन मुझे लगता है कि फाफ डुप्लेसी एक बेहतरीन कप्तान हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका का नेतृत्व किया है. वो कप्तानी के बड़े दावेदार हैं.’ हेजलवुड के साथ गेंदबाजी करने को लेकर भी हर्षल काफी उत्साहित हैं. हर्षल पटेल ने कहा, ‘मैं जोश हेजलवुड की गेंदबाजी काफी पसंद करता हूं. वो एक ही जगह पर लगातार गेंदबाजी करते रहते हैं. मैंने लाल गेंद से यही करने की कोशिश की है और मुझे सफलता भी हासिल हुई है. उनके अलावा सिराज के साथ गेंदबाजी करना भी मुझे काफी पसंद है.’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]