जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, जिले की सीमाओं में छह स्थानों पर लगाए गए चेकिंग पॉइंट्स

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की सभी सीमाओं में मार्गो को सील कर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की भली प्रकार चेकिंग हेतु पॉइंट्स लगाए गए। सभी पॉइंट्स में निरीक्षक उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे। मरवाही के बरौर ,पेंड्रा के मातिनदाई, गौरेला के कबीर चबूतरा करांगरा, खैरझिटी व करिआम में चेकिंग हेतु बैरियर लगाए गए । आज दोपहर 1:00 बजे से 6:00 बजे तक लगातार आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें लगभग 450 वाहन शामिल थे। वाहनों की चेकिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा द्वारा सभी चेकिंग नाकाओँ से संपर्क कर लगातार शालीनता पूर्वक और अच्छी तरह चेकिंग हेतु निर्देश दिया गया।


पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने कहा कि अवैध शराब, गाँजा परिवहन को रोकने के लिए इसी प्रकार भविष्य में आकस्मिक चेकिंग किये जाते रहेंगे। अवैध कारोबारियों पर लगातार जीपीएम पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।