यातायात पुलिस द्वारा 07 ट्रैक्टर वाहन पर हुआ 28,5000 का अर्थदंड एवं अन्य 75 वाहनों से चालान में काटा गया 25,200 शुल्क

बिलासपुर 12 फरवरी (वेदांत समाचार)। विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं यातायात के निरीक्षक बी0एल0 भारद्वाज व एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा आकस्मिक रूप से धुरीपारा रेत घाट का अचानक निरीक्षण किया गया, जिसमें रेतघाट रोड पर मौके में ट्रैक्टर खड़ी पाई गई , पुलिस की टीम द्वारा ट्रैक्टर के चालक एवं हेल्पर से मौके पर पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया एवं वाहन पर पत्र नहीं होने कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार वाहन शाखा पुलिस लाइन से चालक मौके पर बुलाकर उन ट्रैक्टर वाहनों को पुलिस लाइन में खड़ी कराई गई जिस पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर पंचनामा की कार्यवाही कर चालक आवरी मालिक के उपस्थित होने पर वाहन पत्र के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए।


दिनांक 11/02/022 को यातायात पुलिस की ओर से 07 वाहन पर माननीय न्यायालय पेश की कार्यवाही की गई इन सभी प्रकरणों में माननीय न्यायालय द्वारा कुल ₹,28,500 अर्थदंड अधिरोपित करते हुए दंडित किया गया है।
इसी क्रम में यातायात के विभिन्न चौक चौराहों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सघन चलानी कार्यवाही की गई जिसमें कुल 75 वाहन चालकों से 25,200 समन शुल्क प्राप्त किया गया एवं ट्रैफिक की योजना ट्रैफिक की तीसरी आंख के अंतर्गत 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिसका त्वरित निराकरण किया गया।