गाय चोरी के आरोप में युवक की काटी आधी मूंछ, मुंडवाया सर; चेहरे पर कालिख लगाकर निकाला गांव में जुलूस

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में गाय चोरी के शक में एक युवक को गांववालों ने अनोखी सजा दी है. सबसे पहले तो ग्रामीणों ने उस शख्स की जमकर पिटाई की. उसके बाद उस युवक की आधी मूंछ और सिर के आधे बाल काटकर चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया. ये मामला मारूताल गांव का है. घटना गुरुवार दोपहर की है घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन जब तक चौकी प्रभारी आरबी पांडे मौके पर पहुंचे, तब तक गांववाले आरोपी को लेकर निकल चुके थे. हालांकि रास्ते में पुलिस ने युवक को गांववालों से छुड़ा लिया था.

गांव के जिस व्यक्ति की गाय चोरी हुई थी, उसने बताया कि सीताराम राजपूत गांव से गायों की चोरी करवाता है. उसके साथ एक दो लोग और शामिल हैं. उससे पूछा तो उसने आनाकानी की. जब गांव के कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई की, तो उसने अपनी चोरी की बात कबूल कर ली.

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

एसपी डीआर तेनिवार ने चौकी प्रभारी से इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है. एसपी ने बताया कि गांव वालों ने सीताराम पर गाय चोरी करने का आरोप लगाया गया है और उसकी आधी मूंछ और बाल भी काट दिए हैं. वह मौके पर जाकर मामले की पूरी जानकारी लेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिस युवक के साथ यह घटना हुई है वह भी अपनी ओर से शिकायत दर्ज करा रहा है. पुलिस जांच करने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

उज्जैन में ट्रक ने 12 गायों को रौंदा

उज्जैन जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही गायों को रौंद दिया है. इस घटना में लगभग 12 गायों की मौत हो गई है. जबकि 4 गाय घायल हो गई हैं. कलेक्टर के निर्देश के बावजूद घायल गायों का इलाज करने के लिए वहां डॉक्टर नहीं पहुंचे. जिसके बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि, ये घटना उज्जैन में शाजापुर सीमा से लगे कटवारिया गांव में बीते दिन बुधवार को हुई थी. उज्जैन-शाजापुर सीमा से लगे कटवारिया गांव के किसान गायों को चराने निकले थे, इसी दौरान गुजरात की वीआरएस इंफ्रास्टेंक्चर कंपनी के ट्रक के चालक ने तेजगति से वाहन चलाते हुए सड़क पार कर रही गायों को रौंद दिया था.

इस दौरान लगभग 16 गाय घायल हुई थीं, जिसमें से 12 गायों ने 5 घंटे तक सड़क पर तड़पते हुए जान दे दी. इस मामले में तराना एसडीएम एकता जायसवाल ने बताया कि, यह घटनाक्रम सुबह 9 बजे हुआ था.