पंजाब चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धधू (Navjot Singh Sidhu) को उनके परिवार का पूरा स्पोर्ट मिल रहा है. सिद्धधू की बेटी राबिया का पंजाब में अन्य दलों पर लगातार हमला जारी है. अब विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, हाईकमान की मजबूरियां रही होंगी.लेकिन ईमानदार बंदे को कोई रोक नहीं सकता. बेईमान को रूकना ही पड़ता है. इससे पहले राबिया ने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर तंज कसते हुए कहा, जिसके अकाउंट में 133 करोड़ से ज्यादा रुपए हों, वो गरीब नहीं होता है. चन्नीजी गरीब नहीं हैं. वो करोड़पति गरीब हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए जीते हैं और उन्हें आगे नहीं आने दिया जा रहा है.
इसको लेकर सिद़्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा था कि हम चरणजीत सिंह चन्नी से गरीब हैं. उनका घर देख लो, हमारा घर देख लो. वहीं पिता का चुनाव प्रचार कर रहीं राबिया सिद्धू ने इमोशनल कार्ड खेला है. उन्होंने कहा कि जब तक पिता चुनाव नहीं जीत जाएंगे, तब तक शादी नहीं करूंगी. राबिया ने अपनी मां नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान पर भी जवाब दिया, जिसमें नवजोत ने कहा था कि बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं है.
मजीठिया पर लगाए पंजाब को रोकने के आरोप
अकाली दल के प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया ने हमारे पिता से ही राजनीति सीखी है और उसकी वीडियो भी है जिसमें वो दोस्त कह रहे हैं. राबिया सिद्धू ने हल्के में डोर-टू-डोर प्रचार किया.राबिया सिद्धू ने कहा कि वो जिस पंजाब को बनाना चाहते हैं, उसी को रोकने के लिए मजीठिया यहां आए हैं. नहीं तो कहीं और क्यों नहीं गए. मजीठिया की तरफ से एक ही सीट लड़ने को बात पर राबिया ने कहा कि अप्रत्यक्ष रूप से बिक्रम दोनों सीटों से ही चुनाव लड़ रहे हैं. मजीठा में उनकी वाइफ हैं और दोनों एक ही हैं.
सीएम उम्मीदवार की रेस में थे सिद्धू
वहीं सीएम उम्मीदवार को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘पंजाब के लोग तय करेंगे कि आपको 60 विधायक मिलते हैं या नहीं. अगर 60 विधायक नहीं जीत कर आए तो सीएम कैसे बनेगा. एक बात ध्यान से समझ लेने चाहिए कि राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता है’. नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ‘अगर 60 विधायक जीत जाते हैं तो हमारा सीएम बनेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता तो फिर कोई और सरकार बनाएगा, या फिर अगर किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो फिर क्या होगा इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता’.
[metaslider id="347522"]