CRIME : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाला अपचारी बालक गिरफ्तार, वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित महिला से वसूले थे ₹95000

कोण्डागांव ,11 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के निदेर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मागर्दशर्न व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नगदी रकम व सोने के जेवरात लेकर अपहरण करने वाले अपचारी बालक को पकड़ा।

पीड़िता ने थाना कोंडागांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीड़िता माह जून – जुलाई 2021 में इस्टाग्राम में एक बालक के नाम के फ्रोफाईल से फ्रेण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके इस्टाग्राम से बात करती थी। बालक पीड़िता से मोबाईल मे बात करके प्यार का नाटक करके पीड़िता से वीडियो कॉल मे बात कर पीड़िता का अश्लील वीडियो एवं फोटो बना लिया। और पीड़िता को फोन करके नग्न फोटो पीड़िता के घर परिवार वाले को दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर कुल 90000/रूपये ले लिया। कुछ दिन बाद सोना चांदी लेकर मिलने बुलाया जहा पीड़िता के गहने दो सोने का अंगूठी, झुमका, नाक के फुली, मंगल सूत्र एवं चांदी के चार बिछिया लेकर, पीड़ितों को डरा धमका कर जबरदस्ती कार मे बैठा कर ले जा रहा था बाद में कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया और सोने चांदी के जेवरात को ले गया।

रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव मे अपराध क्रमांक 49/2022, धारा 363, 354(क), 354(ख) 509बी, 384 भा0द0वि0, पाक्सो एक्ट की धारा 12 कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान विधि से संषघर्रत बालक के मेमोेरेण्डम कथन के आधार पर दो सोने का अंगूठी, झुमका, मंगल सूत्र एवं चांदी के चार बिछिया को पेश करने पर जप्त किया गया है। विवेचना में विधि से संघषर्रत बालक के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 10.02.2022 के 09.30 बजे निरूध्द कर किशोर न्याय बोर्ड कोण्डागांव मे पेश किया गया है.

संपूर्ण कायर्वाही मे निरीक्षक अचर्ना धुरन्धर, उप निरी0 नमिता टेकाम, नरेन्द्र साहू, स0उ0नि0 दिनेश पटेल, प्रआर नरेन्द्र देहारी, हेमु साहू का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]