कोरबा : गोंगपा के पदाधिकारियों ने CM, MP, MLA पर की अभद्र टिप्पणी, शव यात्रा, फूंका पुतला…हुई FIR

कोरबा, 9 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में कटघोरा को नया जिला बनाने की मांग के संबंध में लगातार जारी आंदोलन और प्रदर्शन के मध्य 2 दिन पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया। विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की शव यात्रा निकालकर उनका पुतला फूंकने के मामले में पुलिस ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव शरद देवांगन, कार्यकर्ता लाल बहादुर कोर्राम व अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इन पर आरोप है कि इनके द्वारा आम रास्ता बाधित कर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ईट से ईट बजा देने की बात कहकर मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग कर शासन का साशय अपमान किया गया। मना करने के बावजूद इन लोगों के द्वारा जुलूस निकाला गया और भय पैदा किया जाता रहा। बहरहाल कटघोरा थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।