SECL गेवरा खदान से लगें आमगांव कृष्णा बाई कवर 15 परिवार के साथ दहशत भरी जिंदगी जीने को है मजबूर, 11 एकड़ जमीन के एवज में 4 लोगों को अभी तक नहीं मिल पाई नौकरी

जगदीश अग्रवाल

कोरबा / हरदी बाजार 8 फरवरी (वेदांत समाचार)। हरदी बाजार एसईसीएल गेवरा खदान अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव के निवासरत कृष्णा बाई कवर पति ओंकार सिंह कंवर का 11 एकड़ जमीन अधिग्रहण 10 वर्ष पूर्व हो चुका है इसके बावजूद भी एसईसीएल प्रबंधक के द्वारा चार लोगों की नौकरी की पात्रता है इसके बावजूद भी आज तक नौकरी नहीं दिया गया है जिस कारण अपने घर पर निवास रहे मकान को अभी तक पीड़ित पक्षों ने नहीं छोड़ा है इस मकान में 15 लोग निवास करते हैं जो कि एसईसीएल गेवरा खदान उनके मकान से 15 मीटर के दायरे पर है और रोजाना यहां पर हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है इसी के तहत सोमवार को दोपहर लगभग 4:00 बजे हैवी ब्लास्टिंग से उनके कच्ची मकान की छत पर ऊपर पत्थर व कोयला युक्त पत्थर घरों पर गिरे जिससे वहां रह रहे निवासी बाल बाल बचे इसकी शिकायत हरदी बाजार चौकी में व एसईसीएल प्रबंधक को किया गया कृष्णा बाई कवर का कहना है कि उसके एक पुत्र जय नारायण एवं एक पुत्री कृतिका कवर है जो कि नाबालिग होने के वजह से नौकरी नहीं लग पाया था अब वह 4 वर्ष पूर्व से बालिक हो चुका है इसके बाद भी अभी तक नौकरी नहीं लग पाया है और वही उसके दो भाई हैं रुकेश कुमार एवं गणेश कुमार इनका भी नौकरी नहीं लग पाया है यही वजह है कि इन चारों का नौकरी नहीं लगने के कारण अपने घर को नहीं छोड़ा जा रहा है और दहशत भरी जिंदगी में 15 परिवार के साथ मवेशियों से भरा मकान में रह रहे हैं रोजाना यहां पर हैवी ब्लास्टिंग एसईसीएल प्रबंधक के द्वारा कराया जा रहा है कृष्णा बाई कवर का पिता मोरध्वज सिंह कंवर था जिसने अपने बेटी कृष्णा बाई के नाम अपने पूर्वजों के जमीन को देकर उनके नाम किया गया था ।

जबकि एसईसीएल गेवरा के द्वारा आज से 10 वर्ष पूर्व आमगांव ग्राम पंचायत को अपने अधीनस्थ ग्रहण कर लिया गया है कृष्णाबाई कवर अपनी पात्रता बच्चे व भाई को नौकरी लगाने के चक्कर में अब बिलासपुर एसईसीएल महाप्रबंधक एवं गेवरा एसईसीएल प्रबंधक के चक्कर लगा रहे हैं फिर भी अभी तक इनको नौकरी नहीं दिया गया है जबकि एसईसीएल प्रबंधक के द्वारा इनकी भूमि पर पेड़ पौधे हैं उनको कटाई कराया जा रहा है वही खतरे के निशान पर लाल झंडे लगाकर उनके घर के पिछवाड़े पर रख दिया गया है यहां पर रोजाना हैवी ब्लास्टिंग के दहशत भरी जिंदगी में कृष्णा बाई कवर व उसके परिवार जी रहे हैं देखना होगा उसके पुत्र और पुत्री एवं दो भाइयों की नौकरी कब तक लग पाता है और एसईसीएल प्रबंधक को संज्ञान में लेते हुए जायज मांग को दिया जाए और उस स्थान से दूसरे स्थान रहने की व्यवस्था की जाए ताकि कोई बड़ी घटना ना हो क्योंकि इस जगह पर रोजाना हैवी ब्लास्टिंग कराया जा रहा है जिस कारण किसी दिन भी घर मकान ध्वस्त हो सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]