शासकीय कार्यालयों का संचालन 08 फरवरी से शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ,जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

जांजगीर-चांपा,08 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार 8 फरवरी से शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यालयों को संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिले में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण हेतु जिले के अंतर्गत शासकीय कार्यालय संचालन के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश जारी किये गये थे। कलेक्टर ने पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय संचालित करने को कहा है।


जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर कार्यालय, अधीनस्थ कार्यालय एवं समस्त विभाग, शासकीय कार्यालयों में 08 फरवरी से सभी श्रेणी के अधिकारियों, कर्मचारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी कोविड-19, संक्रमण के बचाव हेतु समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्धारित मापदंड जैसे मास्क लगाना, एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाये रखना, सेनिटाइजर का समय-समय पर उपयोग करना आदि का कड़ाई से पालन करेंगे।