सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर साइबर क्राइम गुड टच बैड टच ऑनलाइन धोखाधड़ी व यातायात नियमों की दी गई जानकारी

राजनांदगांव, 8 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ाई एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 8.2 .2022 को पुलिस चौकी जोब अंतर्गत ग्राम बिजेपार में सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात के अंतर्गत आइटीबीपी के सीओ श्रीपाल सिंह एवं अन्य अधिकारीगण के साथ थाना प्रभारी छुरिया चौकी प्रभारी जोब व अन्य पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में ग्रामजनों को नशा उन्मूलन कार्यक्रम तहत गांजा ड्रग्स सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत किया गया। कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर साइबर क्राइम गुड टच बैड टच ऑनलाइन धोखाधड़ी व यातायात नियमों की जानकारी दिया गया।