61 लाख रूपये गबन के आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोण्डागांव08 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के निदेर्शन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने शासकीय राशि को गबन करने वाले आरोपी स्वपन कुमार दास, सहायक ग्रेड-3 पीएचई. खण्ड कायार्लय कोण्डागांव निवासी डीएनके काॅलोनी कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ0ग0 को दिनांक 07.02.2022 को गिरफतार किया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कायार्लय कोण्डागांव में पदस्थ स्वपन कुमान दास, सहायक ग्रेड-03 के द्वारा दिसंबर 2017 से अगस्त 2020 का नियमित शासकीय मासिक वेतन की राशि मे अतिरिक्त अधिक राशि का अनाधिकृत रूप से बेइमानीपूवर्क देयक (बी.टी.आर.) तैयार कर आहरण किया गया था एवं संवितरण अधिकारी को भ्रमित कर हस्ताक्षर उपरांत जिला कोषालय कोण्डागांव में जमा कर स्वयं के खाते में अधिक अंतर की राशि 6147239 रूपये को आहरण कर गबन किया है, कि प्रार्थी जे0 एल0 महला कायर्पालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कायार्लय कोण्डागांव छ.ग. की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 369/2020 धारा 409 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आज दिनांक 07.02.2022 को आरोपी स्वपन कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। संपूर्ण कायर्वाही मे उप निरी आनंद सोनी, स0उ0नि0 दिनेश डहरिया, लोकेश्वर नाग, प्रआर घासी नेताम, दिनेश नेताम का विशेष योगदान रहा।