पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे सुमित सिंह मान (Sumit Singh Mann) ने अपनी क्षमता और काम के दम पर अमरगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) लड़ने के लिए टिकट हासिल किया है. चौधरी ने कहा, ‘अमरगढ़ सीट से सुमित सिंह मान को टिकट देने के लिए किसी ने भी किसी से संपर्क नहीं किया. उन्हें ये टिकट अपनी क्षमताओं और काम की वजह से मिला है.’ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के रिश्तेदार धनवंत सिंह मान के बेटे सुमित सिंह मान को संगरूर जिले की अमरगढ़ सीट चुनावी मैदान में उतारा गया है.
मान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘मैंने 12 साल तक देश के लिए काम किया. पंजाब के लिए भी मन और लगन से काम किया और कई नीतियां बनाईं. मैं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. अगर अमरगढ़ (Amargarh) के लोग कांग्रेस पार्टी (Congress) को मौका देते हैं, तो मैं उनके लिए दिन-रात काम करूंगा.’ उन्होंने अपने पिता के राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता जीवन भर ईमानदारी से काम करते रहे हैं. मान ने कहा, ‘मैंने उनसे सीख लेकर अपने जीवन में कई प्रयास किए हैं और यह बात हर कोई जानता है.’
मान ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
अमरगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मान ने पंजाब के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के वादे को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आठ लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन केवल 440 ही नौकरियां दीं. हालांकि हम (कांग्रेस) नीतियों, मॉडलों और काम करने के तरीके के बारे में बात करते हैं.’
मान ने निशानेबाजी में हासिल किए कई मेडल
सुमित सिंह मान राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज रह चुके हैं. निशानेबाजी में उन्होंने कई मेडल हासिल किए हैं. गौरतलब है कि मान का चुनावी राजनीति में यह पहला अनुभव है. हालांकि वे लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, AAP ने अमरगढ़ से प्रोफेसर जसवंत सिंह गगन माजरा को टिकट दिया है. जबकि इस सीट से अकाली दल ने इकबाल सिंह झुंडा को चुनावी मैदान में उतारा है.
[metaslider id="347522"]