RPSC GWD Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से भू जल विभाग में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी (Rajasthan RPSC Ground Water Department Recruitment 2022) जारी हुई है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 53 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. बता दें कि इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लेना चाहिए. राजस्थान में सरकारी नौकरी (Rajasthan Job 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है.
इस वैकेंसी (RPSC GWD Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 02 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वो अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें. आखिरी तारीख बीत जाने के बाद वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक हटा दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर दिए News and Events ऑप्शन पर जाएं.
- इसमें Rajasthan RPSC Ground Water Department Various Post Online Form 2022 के लिंक पर जाना होगा.
- अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
डायरेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म पाने के लिए यहां क्लिक करें.
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर भू भौतिकविद- 5 जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट- 8 टेक्निकल असिस्टेंट केमिस्ट्री- 4 टेक्निकल असिस्टेंट हाइड्रोलॉजी- 36
योग्यता
जूनियर भू भौतिकविद- एमएससी जियोफिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स में एमटेक. साथ ही जियोफिजिकल इक्विपमेंट दो साल हैंडल करने का अनुभव.
जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट- जियोलॉजी या अप्लाइड जियोलॉजी में एमएससी/एमटेक/एमएससी टेक्निकल या अप्लाइड जियोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
टेक्निकल असिस्टेंट केमिस्ट्री- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिस्ट्री में एमएससी किया होना चाहिए.
टेक्निकल असिस्टेंट हाइड्रोलॉजी- जियोलॉजी या अप्लाइड जियोलॉजी में एमएससी/एमटेक/एमएससी टेक्निकल या अप्लाइड जियोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
उम्र सीमा
कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी या एमबीसी और इडब्लूएस वर्ग और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को पांच साल व दिव्यांग को 10 साल की छूट मिलेगी.
[metaslider id="347522"]