छोटे बच्चों को कापी पुस्तक वितरण कर मनाई गई सरस्वती पूजा

बिलासपुर 6 फरवरी (वेदांत समाचार)।शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माघ माह पंचमी तिथि पर मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा-आराधना होती है। मां सरस्वती को संगीत, कला, वाणी, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। मान्यता है इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है। बिलासपुर के युवा समाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने सरस्वती पुजा के शुभ अवसर पर पुजा अर्चना कर छोटे बच्चों के बीच मनाया। सरस्वती पूजा साथ मे बच्चों को कापी पुस्तक पेन पेंसिल का वितरण किया गया। प्रभात ने कहां कि आज का दिन सभी पढाई लिखाई करने वाले बच्चों के लिए दिन रहता है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करना चाहिए। आज के इस क्रार्यक्रम मे मुख्य रूप से सहयोगी मित्र रोहित और दीपेन्द्र उपस्थित रहे।