कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : मुकुवा हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 6 फरवरी (वेदांत समाचार)। कटघोरा पुलिस ने मुकुवा हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों कर विरुद्ध
धारा 302, 120 बी, 34 भादवि के तहत कार्यवाही को है।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जीवन सिंह यादव पिता किसान सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन मुडमिसनी कर्राडांड थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराया गया कि इसकी बहन उर्मिला बाई पति बनसराम उम्र 42 वर्ष ग्राम मुकवा मांझापारा में रहती थी गांव के धनीराम गोड़ आये दिन
विवाद करता था कि मेरे जमीन में जबरन मकान बनाये हो, जमीन खाली कर दो दिनांक 02.02.2022 को उर्मिला के पति घर पर नही था, घर में उर्मिला और लड़का प्रकाश रात्रि में अकेले थे आरोपी धनीराम अपने साथी लखन सिंह गोड, प्रहलाद सिंह के सहयोग
से घर में धनीराम रात्रि 11 बजे लगभग उर्मिला बाई के सिर में टांगा से मारकर हत्या कर दिया है तीनो आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस डॉग बाघा के मदद से आरोपी लखन गोड़ तथा प्रहलाद सिंह को पकड़कर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया था, जो आरोपी धनीराम के साथ घटना में सहयोग करना स्वीकार करने से दिनांक 04.02.2022 को गिरफ्तार कर गन्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना बाद से फरार मुख्य आरोपी धनीराम आर्मो फरार था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल के निर्देशन पर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित किया गया, इसी दौरान मुखबिर के जरिये आरोपी धनीराम आरमो के मुकुवा जंगल मे होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना होकर घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी धनीराम आरमो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय को उर्मिला बाई की हत्या करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 06.02. 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी -01. धनीराम आर्मो पिता स्व. उमेंद सिंह उम्र 31 वर्ष साकिन मकुवा मांझापारा थाना कटघोरा जिला कोरबा।