इंदौर 6 फरवरी (वेदांत समाचार)। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों की कमी के कारण उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है।रविवार को ही कई शहरों की 20 उड़ानें निरस्त हुई हैं।हालांकि बीते कई दिनों से यह सिलसिला जारी होने से यात्रियों को एयरलाइंस द्वारा इस बारे में सूचना दे दी गई थी,जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।
एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रयागराज,जोधपुर,जबलपुर, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की 20 उड़ानें निरस्त हुई है। इनमें से कई शहर ऐसे हैं।जिनके लिए केवल एक मात्र ही सीधी उड़ान थी।अब इन शहरों के यात्रियों को जाने के लिए या तो अगली उड़ान तक का इंतजार करना होगा या फिर उन्हें किसी दूसरे शहर होते हुए यहां तक पहुंचना होगा। बीते 15 जनवरी के बाद से उड़ानों के निरस्त होने के मामलों में वृद्धि हो गई है ।
प्रबंधन से मिले आंकड़ों के अनुसार दिसंबर और जनवरी के बीच तुलना करने पर करीब 44 परसेंट की गिरावट आई है।हालांकि अब कोरोना के मामलों में कमी आने पर इस बात की संभावना जताई जा रही है,कि फरवरी में फिर से यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी। कोरोना के डर के कारण यात्री सफर नहीं कर रहे थे ।घाटे से बचने के लिए एयर लाइंस लगातार उड़ानें निरस्त कर दी जा रही थी। उड़ान निरस्त करने की सूचना 1 दिन पहले ही यात्रियों को पहुंचा दी जाती है कि कल उनकी उड़ान को निरस्त कर दिया गया है।
[metaslider id="347522"]