आईसीसी अंडर-19 विश्व कप पर एक बार फिर भारत का कब्जा हो गया है. भारत के युवा सितारों ने इंग्लैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर विश्व चैंपियनशिप अपने नाम की. भारत का ये रिकॉर्ड पांचवां विश्व कप खिताब है. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. जाहिर तौर पर ऐसे में जब टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी जाएगी, तो भारत का जलवा रहेगा. टूर्नाेमेंट खत्म होने के बाद आईसीसी ने मोस्ट वैल्युएबल टीम का ऐलान किया और इसकी कमान भारतीय कप्तान यश ढुल को ही सौंपी गई.
यश ढुल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले भारत के पांचवें कप्तान बने. ढुल ने ना सिर्फ भारतीय टीम काबिलियत के साथ सफलतापूर्व नेतृत्व किया, बल्कि बल्ले से भी यश ने अपना कमाल दिखाया. सिर्फ चार पारियों में यश ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 229 रन बनाए.
आईसीसी की 12 खिलाड़ियों वाली इस मोस्ट वैल्युएबल टीम में भारत के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली. कप्तान यश के अलावा ऑलराउंडर राज अंगद बावा और स्पिनर विकी ओस्तवाल को इसमें शामिल किया गया. बावा ने फाइनल में 5 विकेट के साथ 35 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में उन्होंने 9 विकेट के साथ ही 252 रन भी बनाए. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर विकी ने भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 विकेट हासिल किए.
इस टीम में 8 देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस टीम में तेज गेंदबाज जॉश बॉयडेन (इंग्लैंड), अवैस अली (पाकिस्तान) और रिपन मंडल (बांग्लादेश) को जगह दी गयी है जबकि स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी विकी के अलावा ड्यूनिथ वेलालेज (श्रीलंका) संभाल रहे हैं. वेलालेज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए.
वहीं साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को उनके रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए टीम में शामिल किया गया है. टूर्नामेंट में 506 रन बनाकर शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले ब्रेविस को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. ब्रेविस ने प्रतियोगिता में सात विकेट भी लिए.
जबकि उनका साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ही ओपनर टीग वायली को चुना गया है. इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट को भी इसमें जगह मिली है. अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है.
[metaslider id="347522"]