भोपाल 6 फरवरी (वेदांत समाचार)। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में एक बाइक शोरूम के मालिक के साथ ठगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने उनके शोरूम पर बाइक की बुकिंग की और बाद में
बुकिंग निरस्त कर चेक से बुकिंग अमाउंट वापस ले लिया। बाद में उस चेक में हेरफेर कर उसने शोरूम संचालक के खाते से करीब दो लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार बाइक शोरूम संचालक सेबी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें उन्होंने बताया कि बीते 8 नवंबर को विकास नामक युवक उनके शोरूम पर आया था। बाइक बुकिंग के नाम पर उसने काउंटर पर 5 हजार रुपये दिए और चला गया। पांच दिन बाद उसने अपने पिता की तबियत खराब होने का हवाला देते हुए बाइक खरीदने में असमर्थता जताई और बुकिंग अमाउंट वापस करने का आवेदन दिया और अपनी रकम चेक के जरिए वापस मांगी। 04 दिसंबर को शोरूम संचालक ने उसे निजी बैंक के चेक नंबर 000164 से पांच हजार रुपए लौटा दिए। बैंक खाते का विवरण निकालने पर 15 जनवरी 2022 को उन्हें पता चला कि खाते से 187650 रुपये निकाले गए हैं। इसमें उसी चेक का इस्तेमाल हुआ था, जो विकास को दिया गया था। ये रकम इंदौर की बैंक शाखा से किसी महिला के बैंक खाते में जमा हुई है। टीआई आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यूवी स्कैन टेस्ट में भी पास हो गया चेकशोरूम संचालक सैबी ने बताया कि गड़बड़ी का पता चलने के बाद हमने बैंक से जानकारी निकाली। इसमें सामने आया कि जिस चेक का इस्तेमाल कर रकम निकाली गई, उसकी चेक लीफ नीले रंग की थी। जबकि शोरूम से जारी हुआ चेक हरे रंग का था। इसमें अहम बात ये है कि चेक क्लियर करने से पहले बैंक ने यूवी टेस्ट भी किया था। इस टेस्ट में फर्जी चेक की गड़बड़ी पकड़ में आ जाती है। यूवी टेस्ट के बाद भी चेक की गड़बड़ी का पता नहीं चला और रकम एक महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
[metaslider id="347522"]