उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 15 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. इसमें पहले नंबर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम मौजूद है. खास बात ये है कि कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के सीएम (Punjab CM) चरणजीत सिंह चन्नी को स्टार प्रचारक बनाया है. पंजाब के सीएम यूपी की जनता के बीच कांग्रेस की जीत का दम भरेंगे.
कांग्रेस (Congress) की स्टार प्रचारकों की नई लिस्टि में पहले नंबर पर राहुल गांधी का नाम है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी शामिल है. पूर्व सांसद गुलान नबी आजाद के साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी यूपी की जनता के बीच कांग्रेस की जीत का दम भरेंगे. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद भी यूपी में कांग्रेस की जमीन तैयार करेंगे.
राहुल-प्रियंका भी करेंगे चुनाव प्रचार
कांग्रेस के 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है. बता दें कि जहां सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर रही है.
[metaslider id="347522"]