1984 में बीजेपी की दो सीटों में से एक पर जीत दर्ज करने वाले पूर्व सांसद जंगा रेड्डी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने कई कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सी जंगा रेड्डी (C Janga Reddy) के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह भाजपा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों के अभिन्न हिस्सा थे. रेड्डी 86 वर्ष के थे. उनका निधन शनिवार सुबह हैदराबाद में हुआ. रेड्डी उन दो सांसदों में थे, जो भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर 1984 में संसद पहुंचे थे. जीत दर्ज करने वाले भाजपा के दूसरे सांसद ए के पटेल थे. उन्होंने गुजरात के मेहसाणा से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी हार का सामना करना पड़ा था.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘सी जंगा रेड्डी ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में खपा दिया. जनसंघ और भाजपा को सफलता को नई ऊंचाइयों पर लेने जाने के प्रयासों का वह अभिन्न हिस्सा थे. उन्होंने लोगों के दिलों-दिमाग में अपनी जगह बनाई. उन्होंने कई कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. उनके निधन से दुखी हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगा रेड्डी भाजपा के विकास के बेहद नाजुक दौर में पार्टी की एक प्रभावी आवाज थे.

शुरू से ही रहे आरएसएस के कार्यकर्ता

जंगा रेड्डी शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता थे. 1967 में वो पहली बार जनसंघ के टिकट पर विधायक बने. इसके बाद 1978 में फिर जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता. 1983 में बीजेपी के गठन के बाद वो बीजेपी से राज्य के चुनावों में उतरे और फिर जीते. एक साल बाद ही बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा.

1984 के चुनावों में पीवी नरसिंहराव को दी थी मात

पीएम मोदी ने जंगा रेड्डी के बेटे से फोन पर भी बात की और अपनी संवेदना प्रकट की. रेड्डी ने 1984 के लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश के हनमकोंडा संसदीय सीट पर पीवी नरसिम्हा राव को पराजित किया था, जो बाद में देश के प्रधानमंत्री बने. रेड्डी आंध्र प्रदेश विधानसभा के भी सदस्य रहे. 1984 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को केवल दो सीटों पर जीत मिली थी. एक गुजरात में मेहसाणा और दूसरी अविभाजित आंध्र प्रदेश के हनमकोंडा में जहां सी जंगा रेड्डी ने विजय प्राप्त की थी. उन्होंने तब भावी प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव को हराया था.