मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने केन बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि बजट में केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 44 हजार करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी गई है. एएनआई से बातचीत में मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि उन्होंने आज पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात कर मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से उनका आभार जताया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2022-23 के बजट में 44 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा फंड केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए मंजूर किया गया हैं. उन्होंने पीएम मोदी को भूमिपूजन में आने का न्योता दिया . उन्होंने कहा कि दो नदियों को जोड़कर यह बांध बनाया जाएगा. इससे बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी. इसकी मदद से करीब 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की क्षमता विकसित होगी. उन्होंने बताया कि बिजली उत्पादन के साथ ही इस परियोजना से करीब 50 लाख नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध होगा.
‘बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर’
केन बेतवा लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस परियोजना से पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी. आज पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने उन्हें राज्य में शुरू होने वाले अलग-अलग प्रोजेक्ट के बारे में बताया. उन्होंने पीएम मोदी के साथ खेती से प्रोडेक्ट को लेकर भी चर्चा की. सीएम शिवराज ने बताया कि राज्य सरकार ने नर्मदा नदी के 5 किलो मीटर के इलाके में नेचुरल फार्मिंग शरू करने का फैसला लिया है.
पीएम को प्रोजेक्ट के उद्घाटन का न्योता
पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया. सीएम ने पीएम को सात नए फूड न्यूट्रिशन प्लांट के उद्घाटन का भी न्योता दिया. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर राज्य की जनता की तरफ से उनका आभार जताया. इसके साथ ही कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए पीएम को आमंत्रित भी किया.
[metaslider id="347522"]