IPL 2022: RCB से 1 विकेट के लिए 1.66 करोड़ रुपये, अब बनाई दूरी, कहा- परिवार के साथ रहना है

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने इस साल क्वारंटीन और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नहीं खेलने का फैसला किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लेंकेट शील्ड में अपनी टीम ऑकलैंड के पहले मुकाबले से पहले यह जानकारी दी. जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे आईपीएल 2021 के ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लेकिन यह सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने आरसीबी के लिए नौ मुकाबले खेले थे और नौ विकेट लिए थे. यानी उनका एक विकेट आरसीबी के लिए 1.66 करोड़ रुपये का पड़ा था.

जैमीसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है. पिछले बारह महीने बायो बबल और क्वारंटीन में काफी समय बिताया. अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं. दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिये, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं. अगर तीनों फॉर्मेट में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी.’

आईपीएल छोड़ने को बताया कठिन फैसला

भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जैमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं. जैमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा, ‘यह शुरुआत में काफी कठिन फैसला था. मैंने इस पर काफी विचार किया. लेकिन मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं.’ काइल जैमीसन अब दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई देंगे.

IPL के अनुभव पर क्या बोले जैमीसन

आईपीएल में खेलने के अनुभव के बारे में काइल जैमीसन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा या बुरा था. यह एक सबक था, एक और अनुभव था. इससे मेरे जीवन में बदलाव आया है.’ टी20 क्रिकेट में अपने खेल के बारे काइल जैमीसन ने कहा कि वह अब अपने खेल के बारे में काफी कुछ जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘देखिए खेल के दौरान कई हालात बनते हैं. मुझे लगता है कि अब मैं उन्हें बेहतर तरीके से समझता हूं. मैं जानता हूं कि मेरा खेल कहां है और मुझे कहां काम करने की जरूरत है. पिछले 12 महीनों में ठीकठाक टी20 क्रिकेट खेला है जिससे मदद मिली है. इसने काफी कुछ सिखाया है.’