LIC ने इन दो पॉलिसी में किया बदलाव, निवेश से पहले यहां कर लें चेक

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी दो बीमा पॉलिसियों- जीवन अक्षय VII (Jeevan Akshay VII) और न्यू जीवन शांति (New Jeevan Shanti) में संशोधन की घोषणा की है. एलआईसी ने अपनी एन्युटी योजनाओं एलआईसी की जीवन अक्षय VII (प्लान 857) और एलआईसी की नई जीवन शांति (प्लान 858) की एन्युटी दरों में बदलाव किया है. इसके अलावा, संशोधित एन्युटी दरों के साथ इन बीमा योजनाओं का रिवाइज्ड एन्युटी रेट्स 1 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. LIC ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

न्यू जीवन शांति के दोनों एन्युटी विकल्पों के तहत एन्युटी राशि की गणना एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध कैलकुलेटर के साथ-साथ अलग-अलग एलआईसी ऐप (LIC Apps) के माध्यम से की जा सकती है. बीमा योजनाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं. यानी आप एलआईसी इंडिया की वेबसाइट पर जाकर या तो ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं या फिर ऑफलाइन प्लान खरीदने के लिए ब्रांच चैनल पर जा सकते हैं.

एलआईसी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, एन्युटी रेट्स में संशोधन के अलावा, एलआईसी के जीवन अक्षय VII (प्लान नंबर 857) को अन्य मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के साथ नए डिस्ट्रीब्यूशन चैनल कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर (CPSC – SPV) से खरीदा जा सकता है.

दिसंबर 2021 में लॉन्च की थी नई इंश्योरेंस पॉलिसी

दिसंबर 2021 में एलआईसी ने एक नई बीमा पॉलिसी- धन रेखा लॉन्च की थी. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल बचत जीवन बीमा पॉलिसी है. जहां पॉलिसी महिलाओं के लिए विशेष प्रीमियम दरों की पेशकश कर रही है, वहीं थर्ड जेंडर के लिए भी इसकी अनुमति है. प्लान के तहत आपको गारंटीड बेनिफिट मिलते हैं.

इस योजना के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये की बीमित राशि रखी जा सकती है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. पॉलिसी शर्तों के मुताबिक, इसे 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है. इसी तरह अधिकतम उम्र सीमा भी 35 साल से लेकर 55 साल तक है.

डेथ बेनिफिट

अगर पॉलिसी के दौरान ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एस्योर्ड का 125 परसेंट का भुगतान किया जाएगा. साथ में गारंटीड एडिशन की राशि का भी भुगतान होगा. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लें 30 साल के वरुण ने 10 लाख सम एस्योर्ड की पॉलिसी ली है, इसलिए वरुण को 15 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अगर वरुण सालाना प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो उन्हें सालाना 73,342 रुपये का भुगतान करना होगा. इस तरह वरुण पूरे पॉलिसी पीरियड के दौरान लगभग 11 लाख रुपये भरेंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]