रायपुर, 2 फरवरी (वेदांत समाचार)। राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में हवा की दिशा परिवर्तन होने के कारण अब न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. जिसके कारण सर्द मौसम और ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई है बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही 3 फरवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई है. उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि ‘प्रदेश में हवा की दिशा परिवर्तित होकर उत्तर पश्चिम से आ रही है. इस कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान वृद्धि देखी जा रही है. बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा. 3 फरवरी गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश का क्षेत्र मुख्यता उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा’.
छत्तीसगढ़ के संभागों का मौसम (Weather of Divisions of Chhattisgarh)
सरगुजा संभाग के जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और अंबिकापुर में पहले की तुलना में ठंड से थोड़ी राहत मिली है. इसी तरह बस्तर संभाग के बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव के साथ ही बस्तर में भी सर्द मौसम और ठंड से राहत मिली है. बिलासपुर संभाग से जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर में भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के कारण ठंड कमी दर्ज की गई है. दुर्ग संभाग के कवर्धा बेमेतरा, बालोद, राजनंदगांव और दुर्ग में भी पिछले दो-तीन दिनों से न्यूनतम तापमान बढ़ने की वजह से ठंड से लोगों को राहत मिली हैं. रायपुर संभाग के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदा बाजार और रायपुर में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही ठंड में कमी दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (chhattisgarh districts temperature)
मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री, अधिकतम तापमान पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया.
[metaslider id="347522"]