निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ कमेंट से भड़की कांग्रेस, UP के लोगों का ‘अपमान’ करने और ‘मजाक उड़ाने’ का आरोप लगाया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले संसद में बजट पेश किया था, जिसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. राहुल ने इसे ‘जीरो-सम बजट’ बताया. उन्होंने कहा कि बजट में मिडल क्लास, किसानों और गरीबों के लिए कुछ नहीं है. इसपर केंद्रीय मंत्रियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल को भविष्य को लेकर किए जा रहे उपायों की समझ नहीं पाए हैं. ये जुबानी जंग अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि कांग्रेस (Congress) ने वित्त मंत्री पर उत्तर प्रदेश के लोगों को अपमानित करने का आरोप लगा दिया.

कांग्रेस ने कहा कि सीतारमण (UP Type Comment) ने जो कहा, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. दरअसर राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा था, ‘देश में चारों ओर मायूसी दिख रही है, हमारे युवाओं का कोई भविष्य नहीं है और एक बार फिर मोदी सरकार के बजट ने इस दर्दनाक हकीकत को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है.’ इसके साथ ही राहुल ने ट्विटर पर कहा, ‘मोदी सरकार का जीरो-सम बजट! सैलरीड क्लास, मिडल क्लास, गरीब और वंचित, युवा, किसान और MSMEs सेक्टर के लिए कुछ नहीं है. ‘

वित्त मंत्री ने ‘यूपी टाइप’ जवाब बताया

इसपर वित्त राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश से सांसद पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा, ‘शायद राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया, जो भविष्यवादी है.’ बस इसी ट्वीट पर वित्त मंत्री सीतारमण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने (चौधरी) टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है, जो यूपी से भागने वाले सांसद के लिए काफी है. मैं उम्मीद करती हूं कि सबसे पुरानी पार्टी का नेता होने के नाते राहुल गांधी को वो समझना चाहिए, जो कहा गया है.’ वित्त मंत्री ने कहा, बीजेपी पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें (राहुल गांधी) कांग्रेस शासित राज्यों में कुछ करना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने अपमान बताया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि जो कुछ भी ये सरकार (मोदी सरकार) करती है, उसे लेकर राहुल गांधी का रवैया नकारात्मक ही रहता है. गोयल ने कहा, ‘राहुल गांधी को गणित के साथ कुछ समस्या है.’ निर्मला सीतारमण के बयान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया और ट्विटर पर लिखा, ‘निर्मला सीतारमण जी, आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है… लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को ‘यूपी टाइप’ होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है.’

कांग्रेस ने माफी मांगने को कहा

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी वित्त मंत्री के ‘यूपी टाइप’ बयान को उत्तर प्रदेश के लोगों के अपमान से जोड़ा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों का अपमान किया है और अपनी ‘टिपिकल यूपी-टाइप’ टिप्पणी से उनका मजाक उड़ाया है. यह उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों का बहुत बड़ा अपमान है. मोदी जी और निर्मला सीतारमण को तुरंत उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’