भारत (Team India) को हराने का सपना लिए वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम के कदम अहमदाबाद (Ahmedabad) में पड़ चुके हैं. 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. लेकिन उससे पहले काइरन पोलार्ड की टीम को 3 दिन क्वारंटीन में बिताने होंगे. 3 दिनों के क्वारंटीन के बाद वो मैदान पर सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के मकसद से उतरेंगे. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है. ये तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही खेले जाने हैं. दूसरा और तीसरा वनडे 9 और 11 फरवरी को खेला जाएगा.
वेस्ट इंडीज के कप्तान पोलार्ड और ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने भारत दौरे के लिए कूच करने से पहले ही इस सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया था. पोलार्ड को जहां इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. वहीं जेसन होल्डर ने उससे भी आगे बढ़कर ये कहा था कि मौजूदा कैरेबियाई टीम में इतना दम है कि वो भारत को उसकी जमीन पर पटक सकती है.
बुलंद इरादों के साथ भारत पहुंची वेस्ट इंडीज टीम
अब सारा दूध का दूध और पानी का पानी करने का वक्त आ गया है. कैरेबियाई टीम भारत में लैंड कर चुकी है. इरादे उनके बुलंद हैं क्योंकि घर में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात देकर आए हैं. लेकिन, भारत को उसकी जमीन पर पटकने का ख्वाब उनका पूरा होगा या नहीं कहना मुश्किल है. 24 घंटे की यात्रा के बाद भारत पहुंचे खिलाड़ियों के फोटो और वीडियो वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
अहमदाबाद एयरपोर्ट के इस वीडियो में आप पूरी टीम को एक साथ कदमताल मिलाकर आगे बढ़ते देख सकते हैं. और इनके पीछे चल रहे हैं कोच फिल सिमंस. इस दौरे को सफल बनाने की जिम्मेदारी जितनी कप्तान काइरन पोलार्ड और बाकी खिलाड़ियों की है, उतनी ही टीम के हेड कोच की भी है.
वनडे के बाद टी20 सीरीज
भारत दौरे पर 3 वनडे की सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज टीम को 3 टी20 की सीरीज भी खेलनी है. टी20 सीरीज का आयोजन कोलकाता में होगा. वनडे और टी20 सीरीज के बीच कैरेबियाई खिलाड़ियों को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में खुद पर होने वाली पैसों की बारिश की सौगात भी मिलती दिख सकती है.
[metaslider id="347522"]