शाउमा विद्यालय कनकी में सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई

धनेश्वर राजवाड़े

कोरबा, 2 फरवरी (वेदांत समाचार)। शाउमावि कनकी में पदस्थ रामनाथ साहू लेखापाल एवं पूर्व माध्यमिक कनकी में पदस्थ श्रीमती सुदामा देवी मरावी भृत्य के सेवानिवृत्त पर उ मा वि ,पूर्व मा वि एवं छात्रावास के स्टाफ द्वारा संयुक्त रुप से विदाई समारोह आयोजित किया गया । श्रीमान एस आर खरे ने अपने उद्बोधन में कहा श्री रामनाथ साहू जी जैसे कर्मठ,कर्तव्य परायण,कार्यकुशल ,मृदुभाषी, सरल स्वभाव के धनी व्यक्तित्व का सेवानिवृत्त होना ,संस्था द्वारा एक दक्ष व्यक्ति को खोने के समान है । इसी प्रकार श्रीमती सुदामा देवी मरावी की सेवानिवृत्त होना एक नि:स्वार्थ सहयोगी को खोना है श्री डहरिया जी प्रधान पाठक जी ने कहा । हर कर्मचारी को इस दौर से गुजरना होता है । आज के कठिन दौर में कुशलतापूर्वक 35-40 वर्ष सेवा करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है । इस अवसर पर सियाराम खरे प्राचार्य, एस पी डहरिया जी प्रधान पाठक, बी एन यादव,सी एल पटेल ,आर एन प्रधान , जे एल कंवर, सुश्री विन्दु यादव श्रीमती ममता ठाकुर , जितेश साहू एवं समस्त स्टाफ द्वारा दोनों कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ, माला, अबीर, अभिनंदन पत्र , शाल,श्रीफल,रामचरितमानस ग्रंथ ,पेन डायरी, पर्स और उपहार देकर सम्मानित किया गया । सभी ने साहू ,एवं श्रीमती सुदामा मरावी के साथ बिताये लम्बे को याद किये । साहू के साथ इस अवसर पर उनका पूरा परिवार उपस्थित था । अंत में सुरुचिपूर्ण स्वल्पाहार रखा गया था ।कार्यक्रम का संचालन आर एन प्रधान व्याख्याता हिन्दी द्वारा किया गया।